वाराणसी, अगस्त 17 -- वाराणसी, संवाद। बीएचयू के वेतन भोगी सहकारी समिति लिमिटेड शॉपिंग सेंटर के कार्यवाहक सचिव नीरज जोशी की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर लंका पुलिस ने समिति के रिटायर्ड वरिष्ठ सहायक शिवशंकर पर गबन का केस दर्ज किया है। आरोप है कि कर्मजीतपुर निवासी शिवशंकर ने 1.92 करोड़ का गबन किया है। आरोप है कि शिव शंकर ने समिति के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव को काल्पनिक ऋण देने के लिए हेराफेरी की। समिति के बकायेदार पूर्व सचिव काली प्रसाद के मामले में भी गड़बड़ियां कीं। जवाब तलब किए जाने पर शिव शंकर ने स्पष्टीकरण नहीं दिया। विगत 15 साल में समिति से जुड़े चेक, बैंक स्टेटमेंट, चेक काटने के बाद चेकबुक की बची प्रति, समिति के 10 वर्षों का ऑडिट रिपोर्ट, सदस्यों के प्रतिवर्ष होने वाले भुगतान के वार्षिक लाभांश की फाइल, ऑडिट नोट नहीं उपलब्ध कराया गया।...