वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू इस वर्ष बीएचयू के साथ अपना भी स्थापना दिव मनाएगा। सुबह बीएचयू में निकलने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित होने के साथ ही आईआईटी में विविध आयोजनों की तैयारी भी की जा रही है। इसमें सबसे खास श्रीनिवास देशपांडे पुस्तकालय में कला दीर्घा का प्रदर्शन होगा, जहां पहले प्राचार्य और महामना से जुड़ी 100 साल से ज्यादा पुरानी तस्वीरें और पेंसिल आर्ट संरक्षित किए गए हैं। आईआईटी की स्थापना 1919 में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बेंको) के रूप में हुई थी। उस समय की कई स्मृतियां आईआईटी ने आज भी धरोहरों के रूप में सुरक्षित रखी हैं। देश के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और संसाधनों, उद्योगों के राष्ट्रीयकरण के उद्देश्य से महामना ने बेंको की स्थापना की। हावड़ा के सिबपुर सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज (अब इंडियन इंस्टीट्यू...