वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में छात्र-छात्राएं अब समर्थ पोर्टल के जरिए अपनी फीस जमा कर सकेंगे। संयुक्त कुलसचिव (शुल्क पटल) की तरफ से गुरुवार को सभी निदेशक, संकाय प्रमुख और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर छात्रों का रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल पर कराने को कहा गया है। सत्र 2024-25 के छात्र दूसरे सेमेस्टर की फीस अनिवार्य रूप से समर्थ पोर्टल से जमा कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में सभी संकायों और विभागों के स्नातक और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को समर्थ के बीएचयू पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। नियमित पाठ्यक्रमों के साथ ही पेड सीट और स्पेशल कोर्स के विभाग स्तर से शुल्क पटल पर सूचना देकर इनकी फीस एक साथ जमा कर सकते हैं। नवप्रवेशित विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा नियंता कार्यालय में सूची देकर उनके...