वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के युवा खिलाड़ी वात्सल्य यादव का चयन भारत की संयुक्त विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में हुआ है। यह टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और वहां की संयुक्त विश्वविद्यालय टीम के साथ 08 से 19 दिसंबर तक चार मैचों की शृंखला खेलेगी। बीएचयू का कोई क्रिकेटर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएगा। वात्सल्य का टीम में चयन ऑलाराउंडर के रूप में हुआ है। छठे स्थान पर बल्लेबाजी के साथ ही वात्सल्य मीडियम पेसर तो हैं ही बेहतरीन विकेट कीपर भी हैं। वात्सल्य का बीएचयू में प्रवेश स्पोर्ट्स कोटा में हुआ है। उन्होंने खेल और पढ़ाई के बीच सटीक समन्वय बनाने के लिए बीएचयू से संबद्ध डीएवी कॉलेज को चुना। वह डीएवी में बीए के पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं। हाल ही में बीएचयू में हुए अंतर संकाय क्रिकेट टूर...