वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के 29वें कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। दोपहर बाद वह बीएचयू पहुंचे और परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में सपत्नीक पूजन और मालवीय भवन में बीएचयू के संस्थापक भारतरत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। केंद्रीय रजिस्ट्री में उन्होंने रेक्टर से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। नवागत कुलपति ने बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के शीर्ष पदाधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे एक टीम के रूप में कार्य करें जिससे विश्वविद्यालय को प्रगति और गौरव के पथ पर अग्रसर किया जा सके। प्रो. चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय से जुड़े सभी मामलों के समाधान के लिए मिशन मोड म...