वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने पर रोष जताया है। गुरुवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी आईएमएस बीएचयू के अध्यक्ष डॉ. गौरव ने आईएमएस के निदेशक डॉ.एसएन संखवार को पत्र लिखकर चिंता जताई है। रेजीडेंट डॉक्टरों का कहना है कि आठ माह से सुरक्षा की मांग की जा रही है लेकिन अब तक अस्पताल प्रबंधन ने कोई ठोस उपाय नहीं किया है। भीड़ प्रबंधन का कोई इंतजाम नहीं है। सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती नहीं है। जिससे हर समय अप्रिय घटना का भय रहता है। आए दिन मरीजों के परिजनों द्वारा बहस की जाती है। कभी भी बड़ी दुर्घटना संभावित है। सबसे ज्यादा भय महिला रेजिडेंट डॉक्टरों को लेकर है। रात में पेट्रोलिंग नहीं होती है, वार्डों में बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था न होने से इ...