वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के बाद शुक्रवार को काशी विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी भी डिग्रियों की मान्यता को लेकर धरने पर बैठ गए। नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती विज्ञापन में दो वर्षीय बीपीएड और एमपीएड की डिग्रियों को मान्यता न देने पर छात्रों में नाराजगी है। प्रदर्शन के बाद विद्यापीठ के अधिकारियों और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष ने छात्रों की मांग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इससे पहले गुरुवार को बीएचयू के बीपीएड और एमपीएड के विद्यार्थियों ने कुलपति आवास के सामने धरना दिया था। छात्रों के आंदोलन का असर रहा कि बीएचयू ने दो शिक्षक और दो छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को ही नई दिल्ली रवाना कर दिया। शुक्रवार को काशी विद्यापीठ के छात्र-छात्राएं शारीरिक शिक्षा विभाग के स...