वाराणसी, मार्च 15 -- वाराणसी। बीएचयू के प्रबंध शास्त्र संस्थान के संकाय प्रमुख और विभागाध्यक्ष प्रो. एचपी माथुर ने आस्ट्रेलिया में आयोजित सिडनी वार्षिक व्यावसायिक अनुसंधान सम्मेलन-2024 में व्याख्यान दिया। प्रो. माथुर ने भारत के इम्पैक्ट निवेशकों के निर्णय पर प्रभाव डालने वाले कारकों पर अनुसंधान आधारित व्याख्यान दिया। इस अनुसंधान पर प्रो. माथुर और उनकी शोधछात्रा काजल तोलानी ने काम किया है। प्रो. माथुर ने बताया कि यह अध्ययन निवेशकों और सामाजिक उद्यमियों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा क्योंकि इस अध्ययन के निष्कर्षों का उपयोग अन्य इम्पैक्ट निवेशकों द्वारा निवेश करते समय एक मार्गदर्शक के रूप में किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...