वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के विद्वान प्रो. धनंजय कुमार पांडेय को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विवि में 'वेदांत मार्तंड की उपाधि दी गई है। शुक्रवार को जयपुर स्थित विश्वविद्यालय में हुए आयोजन में उन्होंने 'गीता शास्त्र में शरणागति विषय पर व्याख्यान भी दिया। उन्होंने गीता के विविध भाष्यों, उपलब्ध साहित्य और वेदांत की व्याख्यात्मक परंपरा सहित समकालीन विमर्शों में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कहा कि गीता सार्वकालिक ग्रंथ है। जिसने समग्र चिंतन परंपरा को आकर्षित किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. पांडेय को 'वेदांत मार्तंड उपाधि और सम्मान पत्र भेंट किया गया। मेजबान विवि के कुलपति प्रो. रामसेवक ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि काशी सदा से ज्ञान-विद्या की नगरी रही है। वहां से विद्वानों का जयपुर...