वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में नर्सिंग सहायक पर युवती से छेड़खानी का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है। गाजीपुर के सैदपुर निवासी पीड़िता के बहनोई पेट संबंधित समस्या से पीड़ित हैं। वह 26 मई से गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में भर्ती हैं। पीड़िता उनकी देखभाल के लिए अपनी मां के साथ आई थी। उसका आरोप है कि सोमवार रात करीब 9 बजे वह दवा लेने जा रही थी। इस दौरान नर्सिंग सहायक हेमंत राम नीचे गया और सीढ़ी पर पीड़िता को गलत तरीके से टच करने लगा। विरोध करने पर जबर्दस्ती करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया। उसने धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। इसके बाद वहां ...