वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया। दोपहर दो बजे परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर पर जुटे छात्र जुलूस की शक्ल में केंद्रीय कार्यालय पहुंचे। विरोध और नारेबाजी के बाद कुलसचिव से मुलाकात की और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा। केंद्रीय कार्यालय पर छात्रों को संबोधित करते हुए बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी के कारण ट्रॉमा सेंटर और सर सुंदरलाल चिकित्सालय में अव्यवस्था है। आए दिन चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी की तानाशाही मानसिकता के कारण अध्यापकों, मरीजों, तीमारदारों और छात्रों को जलालत झेलनी पड़ती है। उन्होंने...