वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी। बीएचयू स्थित सयाजीराव गायकवाड़ केंद्रीय पुस्तकालय की साइबर लाइब्रेरी में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लगने से कैंपस में हड़कंप मच गया। आग साइबर लाइब्रेरी के दूसरे तल पर लगी, जहां उस समय दर्जनों छात्र पढ़ाई कर रहे थे। धुआं फैलते ही छात्र बाहर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही लाइब्रेरी स्टाफ ने तुरंत अलार्म बजाया और छात्रों को बाहर निकलने का निर्देश दिया। कुछ ही मिनटों में प्रोफेसर और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी मौके पर पहुँच गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दो दमकल वाहन लगाकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका टल गई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दूसरे तल पर मौजूद...