मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं साहित्य अकादमी, नई दिल्ली की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शहर की मशहूर गजलकार डॉ. भावना शामिल हुईं। तीन दिवसीय यह संगोष्ठी 30 अगस्त से शुरू हुई है। संगोष्ठी काशी हिन्दी विश्वविद्यालय के आचार्य रामचंद्र शुक्ल सभागार वाराणसी में आयोजित है, जिसका विषय गजल, हिन्दी गजल : समाज, इतिहास और संगीत है। डॉ. भावना को विशिष्ट वक्ता के तौर पर गजल स्वरूप-संरचना, परंपरा तथा विकास विस्तार विषय पर व्याख्यान के लिए बुलाया गया है। इस अवसर पर डॉ. भावना का सम्मान तथा 'डॉ.भावना के चुने हुए शेर' पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर लोकार्पणकर्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ अनूप तथा फरीदाबाद के हरेराम समीप, नई दिल्ली से कमलेश भट्ट क...