वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की शोध छात्रा गुनिया यादव को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र के लिए नमिता जोशी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भारतीय पुरातत्व सोसाइटी, भारतीय प्रागैतिहासिक एवं चतुर्थक अध्ययन सोसाइटी और इतिहास तथा संस्कृति सोसाइटी की तरफ से आयोजित वार्षिक सम्मेलन में दिया गया। यह सम्मेलन 9 से 11 जनवरी तक लखनऊ विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र विभाग में आयोजित हुआ। गुनिया यादव गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लॉक के हरौली गांव की निवासी हैं। उन्होंने अपने शोधपत्र 'निज़ामाबाद और आसपास मृद्भांड निर्माण परंपरा की निरंतरता: एक नृवंशविज्ञानिक सर्वेक्षण' शीर्षक से अपना शोध प्रस्तुत किया। उनके शोध का विशेष केंद्र महिलाओं की भूमिका, उनके प्रायः अदृश्य श्रम और इस पारं...