वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को बीएचयू के बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर का दौरा किया। शिक्षकों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि बीएचयू और इसके सदस्यों की प्रगति के लिए धन बाधा नहीं बनेगा। कुलपति ने विश्वविद्यालय के इस परिसर के विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। कुलपति पद संभालने के बाद प्रो. चतुर्वेदी का दक्षिणी परिसर का यह पहला दौरा था। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि दक्षिणी परिसर में संसाधनों और प्रतिभा के लिहाज से अपार क्षमता है। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रगति के इंजन बन सकते हैं और यदि हम वास्तव में विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं तो हमें इसका लाभ उठाना होगा। कुलपति ने सलाह दी कि समस्याओं के समाधान में देरी से प्रणाली पर विश्वास नह...