वाराणसी, नवम्बर 6 -- वाराणसी। जेएनयू छात्रसंघ की नई अध्यक्ष अदिति मिश्रा बनारस की रहने वाली है। करौंदी निवासिनी अदिति ने बीएचयू से स्नातक की पढ़ाई की थी। इस दौरान छात्राओं के अधिकारों के लिए संघर्ष में भी वह सक्रिय रही थी। उन्होंने 2016 में बीएचयू स्थित महिला महाविद्यालय में बीए में प्रवेश लिया था। 2017 में एमएमवी में हुए छात्राओं के आंदोलन में अदिति ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। 2019 में बीएचयू राजनीति विज्ञान ऑनर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रा ने पुडुचेरी यूनिवर्सिटी से एमए पूरा किया। फिलहाल वह जेएनयू से पीएचडी कर रही हैं। अदिति ने दूरभाष पर बातचीत में बताया कि उनका परिवार करौंदी में ही रहता है। काशी से उनका काफी जुड़ाव है। जेएनयू की नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में उनकी सक्रियता के पीछे बीएचयू से मिली प्रेरणा भी है। उन्होंने...