वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू की 7 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी की तरफ से सोमवार को अस्सी घाट पर कयाक क्लब का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडर कर्नल वीएस शंखला रहे। उन्होंने नौसेना प्रशिक्षण, अनुशासन एवं जल अभियानों के महत्व पर प्रकाश डाला और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। कर्नल शंखला ने कहा कि कयाक क्लब की स्थापना 7 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी के लिए एक मील का पत्थर है। यह पहल न केवल जलक्रीड़ा को बढ़ावा देगी, बल्कि कैडेट्स को अनुशासन, साहस, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में इस क्लब के माध्यम से गंगा में जल सुरक्षा, स्वच्छता अभियान तथा जल-पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फ्लैग-ऑफ के बाद कैडेट्स ने कायाकिंग का आकर्षक प्रदर्शन किया...