वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू का 105वां दीक्षांत समारोह इस साल 12 दिसंबर को आयोजित होगा। मुख्य समारोह परंपरागत रूप से स्वतंत्रता भवन सभागार में होगा। इसके बाद विभिन्न संकायों में विद्यार्थियों को मेडल और उपाधियों का वितरण किया जाएगा। दीक्षांत के सफल आयोजन के लिए 11 उप समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2024-25 में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के सफल विद्यार्थियों को मेडल और डिग्री वितरित की जाएगी। इस वर्ष भी 14 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं बीएचयू से दीक्षा लेकर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे। स्वतंत्रता भवन में आयोजित मुख्य समारोह में चांसलर मेडल और बीएचयू मेडल सहित लगभग 35 विशिष्ट पदक मेधावियों को प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद सभी संकायों, संस्थानों और महाविद्यालयों के उपाधि वितरण कार्यक्रम परिसर स्...