वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में प्रदेश भर के रक्त केंद्र के लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया जाएगा। सोमवार को पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका शुभारंभ आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने किया। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो. संजय गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया। रक्त केंद्र प्रभारी प्रो. संदीप कुमार ने अभ्यर्थियों को इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। लैब टेक्नीशियन ट्रेंनिंग प्रोग्राम के लिए रक्त केंद्र सर सुंदरलाल अस्पताल को एसबीटीसी यूपी ने नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया है। प्रथम बैच 15 सितंबर से 19 सितंबर, द्वितीय बैच 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, तृतीय बैच 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, और चतुर्थ बैच 10 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा। सर सुंदरलाल अस्पता...