वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू और नॉर्वे के ओस्लो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय (ओस्लोमेट) के बीच गुरुवार को शैक्षणिक सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा हुई। दस दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए ओस्लो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कार्यालय में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में प्रो. नुट ऑकलैंड, प्रो. फिलिप रैसमुसन और ओस्लोमेट के 16 विद्यार्थी शामिल थे। कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ साझेदारियों के माध्यम से बीएचयू की वैश्विक उपस्थिति को सशक्त करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कहा कि सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे बीएचयू के विद्यार्थियों को अकादमिक और पेशेवर उत्...