वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती मरीजों को फिर से नि:शुल्क भोजन दिया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। डायटिशियन के सुझाव पर मरीजों के लिए अलग-अलग भोजन दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले 15 दिनों में यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। अस्पताल में करीब दस साल पहले मरीजों को भोजन दिया जाता था। लेकिन बाद में यह फंड के अभाव में बंद हो गई। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को परेशानी होती है। इस समस्या को देखते हुए फिर से मरीजों को भोजन देने की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया गया है। एमएस प्रो.केके गुप्ता ने कहा कि मरीजों के लिए यह बड़ी सौगात होगी। मरीजों को डायटिशियन के सुझाव पर भोजन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रेकफास्ट सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक, लंच दोपहर 12:00 से 2:00 बजे और डिनर ...