वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करके छह वर्षीय मासूम की आंख बचा ली। चंदौली जिले के आसना गांव निवासी भोलू शनिवार को तालाब के पास खेल रहा था। वहां दूसरे बच्चे मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान भोलू की दाहिनी आंख में फिश हुक धंस गया था। इससे नेत्र गोलक फट गया और बच्चा दर्द से कराहने लगा। परिजन तुरंत उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। रात में डॉ. प्रेरणा चौधरी ने प्राथमिक जांच, सीटी स्कैन और ब्लड टेस्ट कराया। सुबह प्रो. आरपी मौर्य के नेतृत्व में एक घंटे तक चली जटिल सर्जरी में कॉर्निया को स्प्लिट करके हुक को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया और कॉर्निया रिपेयर की गई। डॉक्टरों के अनुसार अब भोलू की आंख न केवल सुरक्षित है, बल्कि वह उससे देख भी पाएगा। डॉ. विक्रम कुमार गुप...