वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में पांच मंजिला पार्किंग बनाने के लिए सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के पास जमीन चिह्नित कर ली गई है। छह हजार स्क्वायर फीट में बनने वाले इस पार्किंग की क्षमता 1100 वाहनों को खड़ी करने की होगी। फिलहाल इसके संचालन की जिम्मेदारी तय नहीं हुई है। अस्पताल में अभी पार्किंग की सुविधा नहीं है। अस्पताल में आने वाले सड़क किनारे अपनी बाइक और कार खड़ी करते हैं। इस कारण कभी-कभी एम्बुलेंस को भी दिक्कत होने लगती है। इस समस्या को देखते हुए अस्पताल में पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है। कमेटी ने सुपर स्पेशियालिटी बिल्डिंग के पास जगह तय कर दी है। अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने कहा कि भूमि चिह्नित हो गई है। जल्द निर्माण शुरू होगा।

हिंद...