वाराणसी, अक्टूबर 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के स्टोर रूम (पुरानी इंडोक्राइन लैब) में शनिवार सुबह आग लग गई। फायर बिग्रेड और अस्पताल के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन करीब 10 लाख रुपये के सिरिंज, वॉयल और मेडिकल उपकरण खराब हो गए। घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। शुरुआती जांच में अगलगी का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग (सीसीआई लैब के पीछे) में पहले इंडोक्राइन और गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग की लैब थी। दोनों विभाग के सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में शिफ्ट होने से अस्पताल प्रबंधन ने इसे स्टोर रूम बना लिया था। सुबह करीब आठ बजे अचानक स्टोर से लपटें निकलने लगीं। ...