वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन संखवार ने तीन डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर समेत सात पर केस दर्ज कराया है। इन पर बीएचयू अस्पताल में ऑपरेशन एवं डायग्नोस्टिक प्रबंधन सेवा के लिए आमंत्रित निविदा में फर्जीवाड़े का आरोप है। यह निविदा पीपीपी मॉडल पर सेवा देने के लिए आमंत्रित की गई थी। लंका थाने में जिन पर केस दर्ज कराया गया है उनमें रश्मिनगर (लंका) निवासी नोबल स्टार हेल्थ सर्विसेस प्रा.लि. के निदेशक डॉ. उदयभान सिंह और रजनी सिंह, कानपुर स्कैन्स अल्ट्रासाउंड एवं इमेजिंग सेंटर के संचालक कानपुर देहात के स्वरूपनगर निवासी किरण पांडेय, डॉ. जायसवाल इमेजिंग क्लिनिक के संचालक गोरखपुर के कसिया रोड निवासी डॉ. राजीव जायसवाल, डॉ. मनोज रंजन, डॉ. समीर अग्रवाल एवं एक अन्य अज्ञात शामिल हैं। शिकायत में बताया गया है...