वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। विद्यार्थियों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने, सराहने और मान्यता देने की अपनी प्रतिबद्धता को क्रियान्वित करते हुए बीएचयू ने इस दिशा में नई पहल की है। शैक्षणिक विषयों पर नीति निर्धारण करने वाली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था विद्वत परिषद ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में संचालित सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी इन वार्षिक पुरस्कारों के लिए पात्र होंगे। इन पुरस्कारों का उद्देश्य विभिन्न विषयों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को सम्मानित और प्रोत्साहित करना है। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई विद्वत परिषद की बैठक में 'विद्यार...