वाराणसी, मई 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (आईओई) योजना का समय पूरा हो चुका है। बीएचयू प्रशासन ने यह घोषणा की थी कि आईओई के बाद भी इसके अंतर्गत शुरू हुई सफल योजनाओं को जारी रखा जाएगा। इस कड़ी में बीएचयू में 'ग्लोबल एक्पीरियंस फॉर फैकल्टी प्रोग्राम के तहत पांच शिक्षकों को फेलोशिप देने की तैयारी की गई है। पांच में तीन शिक्षक भूगर्भ विज्ञान विभाग और एक-एक अर्थशास्त्र विभाग और विधि संकाय से हैं। बीएचयू की तरफ से चुने गए यह पांच शिक्षकों में विज्ञान संस्थान के भूगर्भ विज्ञान विभाग के डॉ. अश्विनी राजू, डॉ. रोहित पांडेय और डॉ. आशुतोष कैंथोला हैं। इनके अलावा सामाजिक विज्ञान संकाय स्थित अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. प्रियब्रत साहू और विधि संकाय के डॉ. प्रभात कुमार साहा हैं। भूगर्भ विभाग के डॉ. अश्विनी राजू को यूएसए क...