वाराणसी, जून 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में मंगलवार को बीएचयू कर्मचारी सहित दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों को सर्दी, जुकाम और बुखार के बाद कोरोना की जांच हुई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। वहीं बीएचयू आईएमएस के माइक्रोबायोलोजी लैब के रेजिडेंट और डाटा ऑपरेटर स्वस्थ्य हो गए हैं। वे काम पर लौट आए हैं। बीएचयू के 53 वर्षीय कर्मचारी और मंडुवाडीह के 70 वर्षीय बुजुर्ग पिछले पांच दिनों से सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। संदेह पर डॉक्टरों ने कोरोना की जांच कराई थी। मंगलवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों के घर गई थी। परिवार के लोगों की स्क्रीनिंग की गई। हालांकि किसी अन्य में कोई लक्षण नहीं मिला है। दोनों संक्रमितों की कोई टैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। बनारस म...