प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) और कॉलेज ने बुधवार को अपना 164वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र एकत्र होकर स्कूल के संस्थापकों को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के सेंट पैट्रिक ऑडिटोरियम में धन्यवाद सभा से हुई, जिसमें ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई और स्कूल पर निरंतर आशीर्वाद की कामना की गई। चारों सदनों (सेंट एंड्रयू, सेंट जॉर्ज, सेंट पैट्रिक और सेंट पीटर) के बैजधारी छात्र अपने सदन के कप्तानों और उप-कप्तानों के नेतृत्व में बैनर व झंडों के साथ सभागार में पहुंचे। झंडों को आशीर्वाद के लिए स्टैंड पर रखा गया। प्रधानाचार्य सीबी ल्यूक ने बाइबल का पाठ किया, वी फ्रैंक, सीमा कुमार और पी छत्री ने प्रार्थना की। मधुर भजनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। छात...