प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। ब्वायज हाईस्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक पर फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने के आरोप में मंगलवार को एफआईआर दर्ज हुई है। डायोसिस ऑफ लखनऊ (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) के बिशप मॉरिस एडगर टान की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में डेविड ल्यूक और उनके बड़े बेटे व दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। बिशप मॉरिस एडगर ने पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत की थी कि डेविड ल्यूक को वर्ष 2010 में बीएचएस का कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया था। वर्ष 2012 में प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी की गई थी। इसमें अन्य अभ्यर्थियों के डेविड ल्यूक ने भी आवेदन किया था। बिशप मॉरिस एडगर सहित पांच सदस्यीय चयन समिति के समक्ष डेविड ल्यूक ने छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से वर्...