प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मोरिस एडगर दान ने ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक को पद से बर्खास्त कर दिया है। बिशप ने इस आशय का आदेश सोमवार को जारी किया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईस्कूल सोसायटी से संचालित बीएचएस के कार्यवाहक प्रधानाचार्य की एमए की अंकतालिका फर्जी पाए जाने के बाद सिविल लाइंस थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर की गई है। बर्खास्तगी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया है। जिसमें डेविड ल्यूक को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक को कार्यवाह प्रधानाचार्य का पदभार सौंप दें। वहीं बीएचएस की शैक्षणिक पर्यवेक्षक सीबी ल्यूक ने इस प्रकरण में कहा कि बिशप को स्कूल के मामले में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...