जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के बीचएरिया रोड नंबर-5 में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी की वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। मंगलवार देर शाम कदमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने फिंगरप्रिंट सहित तकनीकी जांच के लिए साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि अपराधियों के आने-जाने का सुराग मिल सके।परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोपहर में सब लोग किसी काम से बाहर गए थे। जब शाम को लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे के साथ कुल चार दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे। दो अलमारी के लॉकर भी तोड़ दिए गए थे। हाल ही में घर में शादी हुई थी, और शादी में मिले 10 से 15 लाख रुपये के जेवरात तथा नकद रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, जिससे साफ है कि...