सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खुनियांव ब्लॉक के नागापार गांव में बुधवार को आयोजित बीएचएनडी सत्र का सीएमओ डॉ.रजत कुमार चौरसिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने सत्र में कुपोषित बच्चे न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दायित्वों प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएचएनडी सत्र में सीएमओ ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की। उन्होंने कुपोषित बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। जांच में पता चला कि गांव में छह कुपोषित बच्चे हैं लेकिन कोई भी बच्चा मौके पर उपस्थित नहीं था। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को फटकार लगाते हुए तुरंत बच्चों को लाने के निर्देश दिए। एएनएम को कुपोषित बच्चों को जल्द से जल्द दवाएं उपलब्ध कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान खुनियांव सीएच...