हरिद्वार, सितम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा का संदेश को लेकर शुक्रवार को बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर-तीन स्थित सिविल मेंटीनेंस कार्यालय के समीप एक दिन-एक घंटा-एक साथ के तहत श्रमदान सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार रंजन कुमार ने किया। इस मौके पर रंजन कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल सौंदर्यबोध का विषय नहीं है, बल्कि यह हमारे और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित जनों और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें, कचरे का सही निपटान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...