हरिद्वार, जुलाई 14 -- बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी पावर लिमिटेड की मध्य प्रदेश के महान थर्मल पावर परियोजना के लिए 800 मेगावाट क्षमता के सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर सोमवार को उसे रवाना कर दिया। बीएचईएल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार तथा अडानी पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक आदर्श सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर स्टेटर को रवाना किया। इस मौके पर रंजन कुमार ने कहा कि 465 टन वजनी इस स्टेटर का सफल निर्माण कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार ने इस उपलब्धि के साथ एक बार फिर अपनी उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता का लोहा मनवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...