हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरेला पर्व पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक कुल 1360 पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर प्रशासक संजय पंवार ने कहा कि यह सिर्फ पौधरोपण नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भाव है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पौधे लगाना सबसे सरल और प्रभावी उपाय है। वहीं कमांडेंट विवेक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता है और यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...