हरिद्वार, नवम्बर 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल क्षेत्र में सड़कों का निर्माण काम दो करोड़ की लागत से होगा। इस दौरान करीब नौ किलोमीटर टूटी सड़कों का निर्माण काम किया जाएगा। सोमवार को महाप्रबंधक मानव संसाधन संतोष कुमार गुप्ता ने सेक्टर चार में सड़कों के निर्माण काम का शुभारंभ किया। बीएचईएल क्षेत्र में बेहतर आधारभूत संरचना के साथ नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करने के लिए बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग ने सोमवार को सड़कों के निर्माण काम के अभियान की शुरुआत की। सड़क निर्माण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि सड़कों का निर्माण काम उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...