हरिद्वार, अप्रैल 6 -- हरिद्वार में बीएचईएल की सुरक्षा टीम ने एक कर्मचारी को स्कूटी की डिग्गी में कॉपर की प्लेटें डालकर ले जाते हुए पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। शनिवार शाम को हीप मेन गेट पर सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल मदन घोष ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने बाहर निकल रहे कर्मचारी अजय कुमार की स्कूटी को चेकिंग के लिए रोका गया। स्कूटी की डिग्गी में पांच किलो 360 ग्राम के चार पीस कॉपर की प्लेटें मिलीं। मामले की जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन विनीत वशिष्ठ व अभियन्ता मनीष कुमार सिंह को दी गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चोरी के माल और आरोपी कर्मचारी अजय कुमार को रानीपुर कोतवाली ले जा...