हरिद्वार, जुलाई 3 -- हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से सटे बीएचईएल क्षेत्र में हाथी की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया। सेक्टर एक क्षेत्र में करीब दो घंटे तक हाथी सड़कों पर विचरण करता रहा। इस दौरान क्षेत्र के लोग घर के भीतर सुरक्षित रहे। वहीं क्षेत्र के कई घरों में लगे आम के पेड़ से टस्कर हाथी आम तोड़कर खाते हुए कैमरे में कैद हो गया। गुरुवार को पूरा दिन सोशल मीडिया पर हाथी की वीडियो वायरल होती रही। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हाथी करीब दो घंटे तक क्षेत्र में घूमते हुए जंगल में वापस लौट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...