हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- बीएचईएल क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से निकलकर एक गुलदार रिहायशी इलाके की ओर आ गया। सुबह लगभग 11:30 बजे गुलदार बीएचईएल पेट्रोल पंप के पास घूमता दिखाई दिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी मौजूदगी रिकॉर्ड हो गई। यह वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। हालांकि 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दिन में गुलदार के सक्रिय रूप से दिखाई देने से कर्मचारियों और लोगों में दहशत का माहौल है। जिस जगह गुलदार दिखा, वहां से बड़ी संख्या में भेलकर्मी रोज आवाजाही करते हैं। गनीमत रही कि कुछ देर सड़क पर चहलकदमी करने के बाद गुलदार झाड़ियों में ओझल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही को रोकने में व...