हरिद्वार, फरवरी 2 -- भोजपुरी लोक समिति भेल हरिद्वार द्वारा रविवार को रामलीला मैदान सेक्टर 5बी, बीएचईएल के शिव मंदिर प्रांगण में 61वें सरस्वती पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रंजन कुमार महाप्रबंधक ऑपरेशन हीप एवं महाप्रबंधक प्रमुख सी एफएफ पीबीएचईएल ने विधिवत रूप से मां सरस्वती की पूजा सम्पन्न कराई। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मौके पर बच्चों को कलम व कॉपी वितरित कर उनका विद्यारंभ संस्कार किया गया। मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भोजपुरी लोक समिति के सदस्यों को बधाई दी तथा भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष डीएन यादव, राधेश्याम, गौरव ओझा, सचिव सुनील कुमार गुप्ता, सह सचिव रवि यादव, डीएस बंद, कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार वर्मा, उप कोषाध्यक्ष छोटे लाल, विनोद चौधर...