हरिद्वार, नवम्बर 25 -- शिवालिक नगर स्थित सीआईएसएफ चौराहे के पास देवराना रेस्टोरेंट के सामने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की बाउंड्रीवॉल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। भेल प्रबंधन की ओर से रानीपुर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। बाउंड्रीवॉल का बार-बार तोड़ा जाना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। उपनगरी क्षेत्र के नियमित निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि संबंधित स्थान पर बाउंड्रीवॉल टूटी हुई थी। तुरंत ही संपदा विभाग की सर्विलांस टीम को मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए गए। सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि पूर्व में भी इसी स्थान पर इसी प्रकार के प्रयास किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...