बोकारो, सितम्बर 25 -- सेल प्रबंधन की ओर से अवैध रूप से बोनस फॉर्मुला लागु करने व बगैर किसी समझौते के कर्मियों के खाते में भेजने से सभी बीएसएल कर्मचारियों के बीच भारी नाराजगी है। हड़ताल करने को लेकर संघ के सदस्यों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस्पात कर्मियों की उपेक्षा को लेकर बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ बीएकेएस ने 10 अक्टूबर को एक दिवसीय हड़ताल बुलाया है। उक्त हड़ताल में यूनियन ने 30 सूत्री मूद्दों को उठाया है। संघ के अध्यक्ष हरि ओम ने बोनस फॉर्मुला को सीधे प्रोडक्शन से जोड़ कर नया फॉर्मुला बनाने व प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागु करने की मांग की। इंसेंटीव फॉर्मुले को संशोधन कर जनवरी 2017 से लागु करने व कर्मचारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति (ई0) नीति में बदलाव करने की मांग की । डिप्लोमा और समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले कर्मियों को 10 वर्ष की सेव...