सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- सीतामढ़ी। फसल क्षति के प्राप्त प्रतिवेदन में खामियां, देरी व कई अन्य त्रुटी होने पर डीएम रिची पांडेय ने नाराजगी जतायी है। डीएम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में फसल क्षति के प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा की। इस दौरान अलग-अलग प्रखंड से आए प्रतिवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गयी। समीक्षा के क्रम में डीएम ने पाया कि कुछ प्रखंडों में फसल क्षति का जांच प्रतिवेदन सही नहीं है। उसमें सही से सत्यापन भी नहीं किया गया है। साथ ही विलंब से उसे भेजकर खानापूर्ति की गयी है। जो किसानों के हित के लिए भी अच्छा नहीं है। डीएम ने जिले के सभी 17 प्रखंडों के प्राप्त प्रतिवेदन के समीक्षा के उपरांत पाया कि रीगा व परिहार में सबसे ज्यादा खामियां है। उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए फसल क्षति के विलंब से सत्यापन एवं सत्यापन में त्रुटि क...