अररिया, नवम्बर 27 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ ने बुधवार को अंचलाधिकारी भरगामा को क्षतिपूर्ति अवकाश की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। बीएलओ ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के दौरान छुट्टी के दिनों में भी व्यापक स्तर पर कार्य किया गया, लेकिन इसके बदले मिलने वाली क्षतिपूर्ति अवकाश अवधि अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में काफी कम निर्धारित की गई है, जिससे वे खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। बीएलओ ने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों की तरह सामान कार्य के लिए समान क्षतिपूर्ति अवकाश मिलना चाहिए। उन्होंने मांग की कि अवकाश की अवधि 10 दिनों से बढ़ाकर 21 दिनों तक की जाए, ताकि न्यायोचित एवं समान व्यवहार सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर चंद्र किशोर मंडल, रानू तिवारी, पवन कुमार झा, वीरेंद्र क...