बेगुसराय, नवम्बर 27 -- नावकोठी। रबी फसल बोआई में किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक तथा बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि अधिकारी रौशन कुमार ने गुरुवार को विभिन्न उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने पहसारा स्थित भगवती ट्रेडर्स तथा विष्णु कृषि केन्द्र का निरीक्षण किया। इस क्रम में ई पॉश मशीन का अवलोकन किया। इसमें प्रदर्शित स्टॉक मिलान करने गोदाम पहुंचे तो बोरी बेतरतीब तरीके से मिली जिससे स्टॉक मिलान नहीं हो पाया। उन्होंने उर्वरक विक्रेता से स्पष्टीकरण मांगते हुए इसका उचित जवाब 24 घंटे के अंदर देने को कहा है। उपस्थित किसानों को कहा कि रबी फसल बोआई के लिए उर्वरक की कमी नहीं है। किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक मिलेगा। यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेता है तो इसकी शिकायत करें। ऐसे विक्रेताओं पर सख्त कार्रवा...