संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ व वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद से से मिला। मुलाकात के दौरान संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि बीएलओ की ड्यूटी में लगाए गए सभी माध्यमिक शिक्षकों को तुरंत कार्यमुक्त किया जाए। भविष्य में उन्हें पुनः इस प्रकार की ड्यूटी में कदापि ना लगाया जाए। इसके चलते माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि बजट के बाबजूद डीए का भुगतान नही हो पा रहा हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि सभी 34 विद्यालयों का बिल कोषागार भेजा गया है। बिल में कुछ त्रुटि थी, जिसे ठीक करा कर पुनः भेज दिया गया है। कल देर शाम तक भुगतान कर दिया जाएगा। शिक्षक नेताओं ने प्रति माह विलंब से वेतन मिलने पर आपत्...