हापुड़, जनवरी 15 -- सीसीएसयू की एनईपी स्नातक सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी हैं। गुरुवार को यहां एसएसवी पीजी कॉलेज में दो पालियों में 668 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। वहीं 77 परीक्षार्थी परीक्षा में गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान बीएएलएलबी के दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। सीसीएसयू ने स्नातक एनईपी सेमेस्टर परीक्षा के लिए एसएसवी पीजी कॉलेज को कई कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया है। इनमें रोजाना स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। गुरुवार को कॉलेज में दो पालियों में 668 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 77 परीक्षार्थियों ने पेपर छोड़ दिया। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई गई। परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़नदस्ते ने बीएएलएलबी के दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। उड़नदस्ते में डॉ.लक्ष्मण सिंह गौतम मुख्य नियंता, डॉ आरके शर्मा, डॉ.ममता वर्मा, डॉ शालू श...