लखनऊ, सितम्बर 1 -- डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 की बीएएलएलबी ऑनर्स की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए स्पॉट काउंसलिंग मंगलवार को होगी। क्लैट 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1500 तक के अभ्यर्थी स्पॉट काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों संग सुबह 10:30 से दोपहर एक बजे के बीच बुलाया गया है। एनआरआई, एनआरआई स्पॉन्सर्ड कैटेगरी में बीएएलएलबी ऑनर्स कोर्स की काउंसलिंग के लिए पांच शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी हुई है। इन्हें भी मंगलवार को ही काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...