फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- पलवल, संवाददाता। बीएएमएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 13 लाख 35 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलावलपुर गांव निवासी देवराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे अरुण ने वर्ष 2022 में नीट की परीक्षा पास की थी। वह अपने बेटे का बीएएमएस में दाखिला कराना चाहते थे। दाखिले के दौरान उनका संपर्क बेंगलुरु निवासी धरंजय से हुआ। उसने बेटे का बीएएमएस में दाखिला कराने का झांसा दिया और धोखाधड़ी से अपने एक अन्य साथी पंकज के फोन पे नंबर पर 6 लाख 20 हजार रुपए डलवा लिए। दाखिला न होने पर जब देवराज ने धरंजय से संपर्क किया, तो उसने उन्हें भोपाल निवासी अपने साथी इंसाफ के पास भेज दिया। इंसाफ ने भी दाखिले के...